मनोरंजन
14-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ अपने चौथे पार्ट ‘मस्ती 4’ के साथ दर्शकों के लिए हंसी का बवंडर लाने के लिए तैयार है। मेकर्स वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म का नया ऊर्जावान ट्रैक ‘रसिया बालमा’ रिलीज कर दिया है। गाने ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया। यह गाना फिल्म के जंगली, मज़ेदार और रंगीन मिजाज को पूरी तरह से दर्शाता है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज होने जा रही है। यूके के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माए गए ‘रसिया बालमा’ की सबसे खास बात यह है कि इसमें ओरिजिनल तिकड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपने नए और छिपे हुए लुक्स में दिखाई दे रहे हैं। तीनों की कॉमिक केमिस्ट्री इस बार भी दर्शकों को पेट पकड़कर हंसाने का वादा करती है। इनके साथ तुषार कपूर, रुही सिंह, श्रेया शर्मा, एल्नाज़ नोरौज़ी, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी नजर आएंगे, जो इस गाने को और भी विजुअली ग्रैंड बनाते हैं। इस बार पागलपन में नरगिस फाखरी और अरशद वारसी भी शामिल हैं, जिससे मस्ती का मज़ा और बढ़ गया है। ‘रसिया बालमा’ को संजीव-दर्शन ने संगीतबद्ध किया है और इसे दर्शन राठौड़ व पायल देव ने अपनी ऊर्जावान आवाज़ दी है। संजीव चतुर्वेदी के लिखे बोल फिल्म के “मैडकैप टोन” को बखूबी दर्शाते हैं। गायक दर्शन राठौड़ ने कहा, “यह ऐसा गाना है जिसे सुनते ही आप झूम उठेंगे। हमने पुराने देसी मस्ती वाले अंदाज़ को आधुनिक बीट्स के साथ जोड़ा है।” फिल्म के लेखक-निर्देशक मिलाप मिलन ज़ावेरी ने बताया, “मस्ती 4 मेरे लिए हंसी के नाम एक लव लेटर है। यह दोस्ती, मज़ाक और प्यार के लिए किए गए पागलपन की कहानी है। वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से निर्मित इस फिल्म को ए. झुनझुनवाला और शिखा करण आहलूवालिया ने इंद्र कुमार, अशोक थकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। ‘रसिया बालमा’ फिल्म के दिल को बखूबी दर्शाता है यह रंगीन, शोरगुल भरा और खुशी से लबरेज़ है।” ‘मस्ती 4’ की टैगलाइन “लव वीज़ा” के साथ यह फिल्म इस आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी में नया अध्याय जोड़ने जा रही है। सुदामा/ईएमएस 14 नवंबर 2025