मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को भारतीय रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ ही 88.72 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी निकासी के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 88.75 प्रति अमेरिकी डॉलर पर आ गया। यह पिछले बंद भाव 88.70 से पांच पैसे की कमजोरी दर्शाता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.70 पर खुला और फिर 88.75 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कोई घोषणा न होने के कारण निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। शेयर बाजार में गिरावट और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता भी रुपया कमजोर होने के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.69 पर बंद हुआ। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 फीसदी गिरकर 99.11 पर आ गया। इसका प्रभाव रुपए पर सीमित रहा। गिरजा/ईएमएस 14 नवंबर 2025