शाजापुर (ईएमएस)। जिले में चल रहा विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान अव्यवस्था की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। बीएलओ की फॉर्म भरने में अनभिज्ञता और प्रशिक्षण की कमी के चलते हजारों मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, बीएलओ को दिए गए एसआईआर फॉर्म में पूर्व सूची के संदर्भ में कई कर्मचारी अटक रहे हैं। इसकी वजह से फॉर्म गलत भरने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आवेदक को फॉर्म दोबारा भरना पड़ रहा है। मतदाताओं ने बताया कि बीएलओ न तो फॉर्म की प्रक्रिया ठीक से समझा पा रहे हैं और न ही जरूरी दस्तावेजों की सूची स्पष्ट कर रहे हैं। ऐसे में गलत फार्म भराने की चिंता मतदाताओं को बेचैन कर रही है। मतदाताआंे का कहना है कि एसआईआर अभियान को सुव्यवस्थित करने के लिए बीएलओ को तत्काल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, फॉर्म भरने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं और प्रत्येक क्षेत्र में दल तैनात किए जाएं जो फार्म भरने में मदद करें। मतदाताओं का कहना है कि बीएलओ उन्हे फार्म भरने को दे गए हैं और फार्म में भरी जाने वाली जानकारी पूछने पर अनभिज्ञता जताई है, जिससे चिंता है कि कहीं फार्म गलत न भरा जाए। उनका कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मतदाता सूची में बड़ी मात्रा में त्रुटियां रह जाएंगी, जिसका सीधा असर आगामी चुनावों पर पड़ेगा। वहीं इस मामले में एसडीएम मनीषा वास्कले को फोन किया गया, लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया।