गर्दन में मोच के कारण छोड़ना पड़ा मैदान नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया और उनके फैंस की चिंता बढ़ गई, जब कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए। शुभमन गिल को बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में मोच लगी, जिसके कारण वे आगे बैटिंग जारी नहीं रख सके। फिलहाल बीसीसीआई ने गिल की चोट की गंभीरता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मैदान पर दिखाई देने वाला दर्द काफी गंभीर प्रतीत हुआ। शुभमन गिल की चोट भारतीय पारी के 35वें ओवर में लगी। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज साइमन हार्मर ने इस ओवर में वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। इसके बाद गिल बैटिंग करने आए और उन्होंने पहले दो गेंदों को अच्छे से डिफेंड किया। तीसरी गेंद पर उन्होंने लेग साइड में स्वीप खेला और बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चार रन जोड़े। लेकिन इस शॉट को खेलने के तुरंत बाद जब वे उठे तो उनकी गर्दन में अचानक तेज दर्द महसूस हुआ। गिल का यह दर्द इतना असहनीय था कि उनका चेहरा ही इसे दर्शा रहा था और वे अपनी गर्दन तक हिला नहीं पा रहे थे। मैदान पर फिजियो तुरंत मौजूद हुए और गिल ने चोट दिखाते हुए कुछ देर आराम किया। हालांकि, स्थिति यह हो गई कि उन्होंने आगे बल्लेबाजी जारी रखने में असमर्थता जताई और अंततः मैदान छोड़ने का फैसला किया। गिल के मैदान से बाहर जाने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, क्योंकि कप्तान की चोट किसी भी स्थिति में टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है। इस चोट ने मैच में टीम इंडिया की रणनीति पर भी असर डालने की संभावना बढ़ा दी है। शुभमन गिल का होना या न होना भारत की बल्लेबाजी लाइन-अप को प्रभावित कर सकता है, खासकर साउथ अफ्रीका के आक्रमक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ अब इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि गिल के फिटनेस अपडेट कब आएंगे और वे अगले दिन मैदान में वापसी कर पाएंगे या नहीं। ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह घटना भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है, क्योंकि शुभमन गिल के बिना टीम को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने पड़ सकते हैं और विपक्षी गेंदबाजों को बढ़त मिल सकती है। टीम इंडिया के फैंस और विशेषज्ञ इस समय गिल की जल्दी फिटनेस और सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। डेविड/ईएमएस 15 नवंबर 2025