मुजफ्फरपुर(ईएमएस)। जिले के मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक घर में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां एक मकान में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गए। पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हैं। अग्निकांड में मृतकों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी होगी। घर में इलेक्ट्रिक वायरिंग से चिंगारी निकलने के बाद आग फैलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में मातम पसरा हुआ है, और प्रशासन ने राहत और सहायता के लिए टीम तैनात कर दी है। मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के एक घर में हुआ, जहां आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना देर रात तब हुई जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक घर से धुआं और लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने शोर मचाकर लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग की तेजी के कारण अंदर फंसे सदस्य बच नहीं सके। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक तपन महसूस की जा रही थी।सूचना मिलते ही मोतीपुर पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। सभी झुलसे हुए घायलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी में लगे हुए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/15नवंबर2025