बैठक में राहुल गांधी, वेणुगोपाल और अजय माकन रहे मौजूद नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई। बिहार में मिली करारी हार पर कांग्रेस में बिहार से दिल्ली तक हाहाकार मचा है। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पहली बैठक बुलाई। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हो रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन मौजूद हैं। इस बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा, संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व चुनावी प्रदर्शन को लेकर गंभीर है और बिहार में मिली हार के कारणों पर मंथन कर रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया है। महागठबंधन की करारी हार हुई। पटना से दिल्ली तक हलचल है। आखिर बिहार में चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल क्यों हुआ? आखिर चूक कहां हुई, कैसे पार्टी महज 6 सीट पर सिमट गई? इन सभी सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में पार्टी जुट गई है। यही वजह है कि कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी पहुंचे हैं। सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव के नतीजों पर मंथन के लिए ही कांग्रेस पार्टी ने यह बैठक बुलाई है। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जा रही है। अभी बैठक जारी ही है। यहां बताना जरूरी है कि पिछली बार चुनाव में कांग्रेस 19 सीटें जीतने में सफल रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 61 सीट पर चुनाव लड़ा और केवल छह सीट ही जीत सकी। कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार कुटुम्बा सीट से हार गए, निवर्तमान विधानसभा में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा सीट पर जद (यू) उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने 18,368 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस के जो छह उम्मीदवार जीते उनमें सुरेंद्र प्रसाद (वाल्मीकि नगर), अभिषेक रंजन (चनपटिया), मनोज विश्वास (फॉर्ब्सगंज), अबिदुर रहमान (अररिया), मोहम्मद कमरूल होदा (किशनगंज) और मनोहर प्रसाद सिंह (मनिहारी) शामिल हैं। बिहार चुनाव नतीजों पर कांग्रेस ने फिर से वोट चोरी की बात दोहराई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और निर्वाचन आयोग द्वारा कराई गई वोट चोरी को दर्शाते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘निस्संदेह, बिहार चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और निर्वाचन आयोग द्वारा रची गई वोट चोरी को बड़े पैमाने पर दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और अधिक मजबूती के साथ जारी रखने के संकल्प को दोहराती है। वहीं बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद राहुल गांधी ने अपने एक्स पर लिखा-मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और ज्यादा प्रभावी बनाएंगे। सिराज/ईएमएस 15नवंबर25 ---------------------------------