हजारों लोग पीआर पाने की उम्मीद लगाए थे, आवेदन दो साल से थे लंबित टोरोंटो,(ईएमएस)। कनाडा में नौकरी कर रहे और परमानेंट रेसीडेंस का इंतज़ार कर रहे भारतीयों के लिए बुरी खबर है। कनाडा के ओंटारियो सरकार ने अपना स्किल ट्रेडस स्ट्रीम बंद कर दिया है। इसके साथ ही इस प्रोग्राम के तहत जमा सारे आवेदन अब वापस किए जा रहे हैं। ये आवेदन पिछले डेढ़ से दो साल से लंबित थे। सरकार का कहना है कि लोगों को उनकी फाइलें और फीस दोनों वापस लौटा दी जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर पड़ा है, क्योंकि कनाडा के स्किल ट्रेडस सेक्टर में भारतीय वर्कर्स की संख्या सबसे ज्यादा है और हजारों लोग इसी स्ट्रीम के जरिए पीआर पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। वापस लौटाई जाने वाले आवेदन की तादाद भी हजारों में है। ये फैसला ओंटारियो (कनाडा) की प्रवासन योजना के तहत लिया गया है। इन्होंने अपनी स्किल ट्रेडस स्ट्रीम को तत्काल रोक दिया है। इसके साथ ही इस स्ट्रीम में अब कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो आवेदन पहले ही प्रोसेस में थे, उन्हें वापस कर दिया गया है। ओंटारियो सरकार का कहना है कि इस स्ट्रीम में बहुत सारी गलत जानकारी और धोखाधड़ी हो रही थी। स्ट्रीम की वर्तमान रूप-रेखा ऐसी है कि इसका दुरुपयोग हो रहा है, इसलिए ओंटारियो ने इसे बंद करने का फैसला किया है। कनाडा में ट्रेड वर्कर्स के तौर पर भारतीय सबसे बड़ी कम्युनिटी में आते हैं। जैसे- इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर, कंस्ट्रक्शन वर्कर ऑटोमोटिव तकनीशियन। इन सेक्टर्स में बहुत से भारतीय काम कर रहे हैं और पीआर की सबसे आसान राह स्किल्ड ट्रेड कैटेगरी ही मानी जाती थी। अब जब यह प्रोग्राम रोक दिया गया है, तो हजारों भारतीयों की पीआर की उम्मीद पर विराम लग गया है। बता दें इससे पहले बड़ी तादाद भारतीय स्टूडेंट्स के वीजा भी रिजेक्ट किए गए हैं। सिराज/ईएमएस 15नवंबर25 ----------------------------------