मुंबई (ईएमएस)। 13 नवंबर 1980 को चंडीगढ़ में जन्मे बालीवुड के गुमनाम सितारे हरमन बावेजा एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता हैरी बावेजा जाने-माने फिल्ममेकर हैं और यही वजह रही कि बचपन से ही सिनेमा हरमन की जिंदगी का हिस्सा बन गया था। लंबे समय तक परदे से दूर रहने के बाद हरमन ने 2023 में आई वेब सीरीज स्कूप से वापसी की, जिसमें उनके काम को नोटिस किया गया। हरमन ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी, लेकिन दिल में बस एक ही ख्वाहिश थी फिल्मों में काम करने की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह अपने पिता से इस बारे में बात करने से झिझकते थे। पहले उन्होंने अपने मामा और मां से अपनी इच्छा साझा की, जहां मां ने पूरी तरह से उनका साथ दिया। जब आखिरकार उन्होंने पिता से बात की, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी, लेकिन शर्त रखी कि पहले पढ़ाई पूरी करनी होगी। हरमन ने पढ़ाई बीच में छोड़कर फिल्ममेकिंग सीखी और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उनके माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया। हरमन ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म का कॉन्सेप्ट भविष्य की दुनिया पर आधारित था, जो उस समय के लिए काफी अनोखा था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई, लेकिन हरमन को बेस्ट मेल न्यूकमर के लिए नॉमिनेशन मिला। प्रियंका के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को पसंद किया गया और दोनों के अफेयर की खबरें भी चर्चा में रहीं। साल 2009 में हरमन और प्रियंका फिर साथ नजर आए फिल्म व्हाट्स योर राशि में। यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई, हालांकि इसके गाने हिट रहे। इसके बाद हरमन धीरे-धीरे फिल्मों से दूर होते गए। उन्होंने अभिनय के अलावा फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया और एनिमेशन फिल्म चार साहिबजादे का निर्माण किया, जिसे काफी सराहना मिली। सुदामा/ईएमएस 16 नवंबर 2025