मनोरंजन
16-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की आगामी फिल्म ‘रेजिडेंट’ को लेकर अभिनेता अक्षय ओबेरॉय सुर्खियों में हैं। ‘रेजिडेंट’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो इंसानी मानसिकता के जटिल और गहरे पहलुओं को उजागर करेगी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के किरदार को पूरी तरह आत्मसात किया है। अक्षय का कहना है कि उन्हें हमेशा से ऐसी कहानियां आकर्षित करती हैं, जो उन्हें भावनात्मक रूप से चुनौती दें और अभिनय में नई परतें जोड़ें। उनके अनुसार, ‘रेजिडेंट’ केवल डर या सस्पेंस पर आधारित फिल्म नहीं है, बल्कि यह इंसान के भीतर छिपे मनोवैज्ञानिक संघर्षों और भय को उजागर करती है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा ऐसे किरदारों की ओर खिंचता हूं, जिनमें भावनाओं की गहराई और अप्रत्याशित मोड़ हों। इस फिल्म में वही सब कुछ है जोखिम, रहस्य और इंसानी मन की पेचीदगियां।” अक्षय ने अपनी पिछली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का जिक्र करते हुए कहा कि वह फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक और कॉमेडी शैली की थी, जबकि ‘रेजिडेंट’ बिल्कुल अलग दिशा में जाती है। यह गंभीर, सोचने पर मजबूर करने वाली और दर्शकों को खुद के भीतर झांकने का मौका देने वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि यह कहानी दर्शकों को उन सचाइयों से रूबरू कराएगी, जिनसे वे अक्सर आंखें मूंद लेते हैं। फिल्म ‘रेजिडेंट’ का निर्देशन आकाश गोइला कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण फिल्मेरा प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है और इसे 2025 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। अक्षय ओबेरॉय इससे पहले धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आए थे, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। इस फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं। सुदामा/ईएमएस 16 नवंबर 2025