मनोरंजन
16-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में कृति सेनन और विकी कौशल मेहमान के रूप में पहुंचे। काजोल से शो के दौरान सवाल पूछा गया कि “क्या शादी की एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होनी चाहिए?”, तो काजोल ने कहा, “हां, होनी चाहिए।” वहीं, ट्विंकल खन्ना, विकी कौशल और कृति सेनन इस बात से सहमत नहीं दिखे और उन्होंने “नहीं” कहा। काजोल के जवाब के समर्थन में उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल लगता है कि ऐसा होना चाहिए। क्या गारंटी है कि आप सही वक्त पर सही इंसान से शादी करेंगे? अगर रिन्यूअल ऑप्शन होगा तो लोग रिश्तों में मजबूरी से नहीं, पसंद से रहेंगे। एक्सपायरी डेट होने से किसी को बहुत ज्यादा देर तक सहना नहीं पड़ेगा।” काजोल के इस तर्क ने चर्चा को और रोचक बना दिया। वहीं, ट्विंकल खन्ना ने काजोल की राय का विरोध करते हुए कहा, “नहीं, ये शादी है वॉशिंग मशीन नहीं कि इसकी एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होनी चाहिए।” ट्विंकल की यह बात सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जबकि विकी कौशल ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “हमारे यहां ऐसा नहीं होता, यहां तो शादी हो गई मतलब अब झेलो।” काजोल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोगों ने काजोल के विचारों की सराहना की और कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही बात कही है रिश्तों में मजबूरी नहीं, विकल्प होना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “उसे डायवोर्स कहते हैं काजोल, एक्सपायरी डेट की जरूरत नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक्सपायरी डेट आप पर निर्भर करती है, अगर खुश नहीं हैं तो तलाक ले लीजिए।”इस एपिसोड के बाद काजोल और ट्विंकल की यह बहस सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है। सुदामा/ईएमएस 16 नवंबर 2025