मनोरंजन
16-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्टर विकी कौशल, ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नज़र आए, जहां उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी मौजूद थीं। चैट शो के दौरान विकी कौशल ने अपनी पत्नी कटरीना कैफ से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसने सभी को हंसा दिया। एक्टर विकी ने बताया कि उन्हें पंजाबी म्यूजिक बेहद पसंद है और वह अक्सर ऐसे गाने सुनते रहते हैं। उन्होंने कहा, “एक बार मैं और कटरीना घूम रहे थे, यह शादी से पहले की बात है। मैं एक पंजाबी गाने पर झूम रहा था। कटरीना को भी वो गाना पसंद आया और उसने बहुत प्यारे अंदाज में उसका वीडियो बना लिया। उसे लगा कि यह एक रोमांटिक गाना है और बोली कि मैं इसे गाऊंगी।” विकी ने हंसते हुए बताया कि जब उन्होंने गाने का मतलब समझाया तो कटरीना हैरान रह गईं, क्योंकि वह गाना असल में गैंगस्टर थीम पर था, जिसमें खून-खराबे और हथियारों का ज़िक्र था। विकी ने मजाक में कहा, “मैंने उसे समझाया कि प्लीज ये गाना किसी के सामने मत गाना, ये ठीक गाना नहीं है।” इसी बीच कृति सेनन ने भी एक दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने कहा, “मैं और कटरीना एक ही जिम में वर्कआउट करते थे। जब उन्होंने विकी को डेट करना शुरू किया, तो उनकी प्लेलिस्ट पूरी तरह बदल गई थी। पहले वह रोमांटिक और इंग्लिश गाने सुनती थीं, लेकिन अचानक पंजाबी गाने बजने लगे। मैंने पूछा ये तुम्हारी प्लेलिस्ट है? तो वो बोलीं हां, अब मुझे ये पसंद हैं।” इस पर सभी हंस पड़े। शो में जब विकी से पूछा गया कि उनके लिए सेक्स और अच्छी बातचीत में क्या ज्यादा जरूरी है, तो उन्होंने शरारती अंदाज में जवाब दिया, “सेक्स ज्यादा इम्पॉर्टेंट है, बातें तो होती रहती हैं।” उनका यह जवाब सुनकर काजोल और ट्विंकल दोनों जोर-जोर से हंसने लगीं। गौरतलब है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ हाल ही में माता-पिता बने हैं। 7 नवंबर को दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है। सुदामा/ईएमएस 16 नवंबर 2025