ग्वालियर,(ईएमएस)। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 5 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव उसी में फंस गए। बाद में फॉर्च्यूनर के कई हिस्से कटर मशीन से काटने के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस भीषण सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना दर्दनाक था कि देखने वाले भी सिहर उठे। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मृतकों के शव ट्रैक्टर ट्रॉली और कार के बीच फंसे गए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 6.30 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार नंबर एमपी 07 सीजी 9006 झांसी की ओर से आ रही थी। कार जैसे ही मालवा कॉलेज के सामने गुजरी, तभी मोड़ से रेत से भरा ट्रैक्टर निकला। इस दौरान रफ्तार तेज होने के चलते फॉर्च्यूनर का ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया और कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे घुस गया। वीरेंद्र/ईएमएस/16नवंबर2025