ट्रेंडिंग
16-Nov-2025
...


जम्मू,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर और टाटा सुमो की आमने सामने हुई टक्कर में एक 10 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की जान चली गई। रात करीब साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से महवारा इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान महवारा निवासी 10 वर्षीय ज़ैनब के रूप में हुई है। इस हादसे में उसके पिता निसार अहमद राथर और दो अन्य रिश्तेदार बशीर अहमद राथर और खातून की भी जान चली गई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। इस दुखद घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने गहरा दुख व्यक्त किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इस सड़क हादसे पर गहरा सदमा जताया है। पुलिस ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं दो घायलों का इलाज बडगाम ज़िला अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी सेवाओं के पहुंचने से पहले ही क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को निकालने का काम शुरू कर दिया। बचाव कार्यों और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क कुछ देर के लिए अवरुद्ध रही। वीरेंद्र/ईएमएस/16नवंबर2025