क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपित सरकारी स्कूल के शिक्षक गिरधारी राम यादव को पुलिस ने सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को जैसे ही वह कपड़े और पैसे लेने घर लौटा, पुलिस ने दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता (उम्र करीब 14-15 वर्ष) आरोपी शिक्षक के घर में रहकर घरेलू काम करती थी और वहीं से स्कूल जाती थी। मौका पाकर आरोपी शिक्षक बार-बार उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करता था। परेशान होकर पीड़िता एक दिन घर से भाग निकली और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने सिटी कोतवाली जशपुर में शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस की कई टीमों ने लगातार छापेमारी की। आखिरकार सोमवार को जैसे ही वह घर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सबूत मिलने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी से पीड़िता और उसके परिवार को राहत मिली है। मामले की आगे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025