दुर्ग(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल में बंद पति के दो कथित दोस्तों ने उसकी पत्नी के साथ घर में घुसकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने में पति के एक दोस्त की भाभी ने भी मदद की। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों – दोनों युवक और महिला मध्यस्थ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का पति धारा-307 (हत्या का प्रयास) के मामले में जेल में बंद है। जेल जाने से पहले पति ने पत्नी से कहा था कि बाहर उसके दोस्तों के संपर्क में रहे। इसी बात का फायदा उठाते हुए एक दोस्त ने पीड़िता से मिलने की इच्छा जताई और इसके लिए अपने एक रिश्तेदार (महिला) की भाभी को माध्यम बनाया। भाभी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया और एक दिन उसे घर बुलाया। जब पीड़िता घर पहुंची तो वहां पहले से उसका दूसरा दोस्त मौजूद था। दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बारी-बारी दुष्कर्म किया। वारदात के तुरंत बाद पीड़िता थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन कार्रवाई की। दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपी युवकों के साथ-साथ संपर्क कराने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, क्योंकि उसने जानबूझकर पीड़िता को फंसाने में मदद की। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(1), 115(2), 127(2) और 332(b) के तहत गैंगरेप व संबंधित अपराधों का मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025