दुर्ग(ईएमएस)। जामुल के अयोध्या नगर क्षेत्र में एक खंडहरनुमा बिल्डिंग में नवजात शिशु के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे, जहां सीढ़ी के पास उसे जोर-जोर से रोते हुए पाया गया। तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि बच्ची को वहां छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। साथ ही इलाके में पूछताछ कर लावारिस बच्ची के परिजनों की तलाश भी जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025