उल्हासनगर, (ईएमएस)। होटल में खाना खाने के दौरान दो युवकों ने इसलिए एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने होटल में बज रहे गाने को बंद करवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व, पाले गांव, रिलायंस रेसीडेंसी के पास एक इमारत में रहने वाले ३५ वर्षीय गुलशन शामदासानी ने रोहन पालवे तथा अशपाक़ सय्यद के खिलाफ हिल लाइन पुलिस थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि १४ नवंबर की रात साढ़े बारह बजे पाले गांव, नेवाली रोड पर स्थित एक होटल में वे खाना खाने के दौरान गाना बंद करने को लेकर उन दोनों युवकों ने उनके साथ वाद विवाद किया और फिर उनको पीट दिया। साथ ही उनके सिर पर शराब की बोतल फोड़कर उन्हें घायल कर दिया। आगे की जाँच पुलिस नायक चतुरे कर रहे हैं। संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस