जांजगीर-चांपा(ईएमएस)। जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी महावीर कंवर पुलिस हिरासत से हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी पिछले तीन वर्षों से फरार चल रहा था। जानकारी के अनुसार आरोपी महावीर कंवर को रिमांड कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जेल भेजा जाना था। इसी दौरान वह पुलिस की गिरफ्त से छूटकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत उसकी तलाश शुरू की गई। घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने कार्रवाई करते हुए तीन आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं नगर सैनिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025