व्यापार
17-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को भारतीय रुपया छह पैसे की तेजी के साथ ही 88.60 पर बंद हुआ। आज सुबह मजबूती और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निरंतर बिकवाली के दबाव में भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की गिरावट के साथ 88.72 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने दिन की शुरुआत 88.70 रुपए पर की, लेकिन थोड़ी देर बाद डॉलर के मुकाबले फिसलकर 88.72 पर आ गया। वहीं शुक्रवार को यह 88.66 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती से रुपये पर दबाव बना हुआ है। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 99.35 रुपए पर पहुंच गया, जिससे डॉलर में और मजबूती दिखी। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमतें रुपये को बड़ी गिरावट से बचाने में सहायक रहीं। विशेषज्ञों का मानना है कि निकट भविष्य में विदेशी पूंजी प्रवाह और वैश्विक संकेत रुपये की दिशा तय करेंगे। गिरजा/ईएमएस 17 नवंबर 2025