क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


- ससुराल में रहकर मजदूरी करता था मृतक भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के रहने वाले एक युवक की दतिया में दो दिन पहले रात के समय चिरुला रेलवे स्टेशन के पास गांधारी गांव में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उस समय मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, बाद में सामने आया की वह दतिया में अपनी ससुराल में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल केवट (24) पिता जुम्मन केवट, भोपाल के आलमपुर पठान का रहने वाला था। उसकी शादी करीब चार साल पहले दतिया में रहने वाली युवती से हुई थी, उसका तीन साल का एक बेटा भी है। करीब तीन महीने से छोटेलाल दतिया जिले के चिरूला डेरा स्थित अपने ससुराल में रहते हुए मेहनत-मजदूरी का काम कर रहा था। पुलिस का कहना है की बीती 15 नवंबर की रात छोटेलाल किसी काम से डेरा से चिरूला गांव की और जाते समय रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, संभवत अंधेरा होने के कारण उसे पटरी पर आती ट्रैन नजर नहीं आई और अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी को मृतक के पास से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। बाद में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भिजवा दिया था। आगे की पड़ताल में दतिया पुलिस की मदद से शव की शिनाख्त कर परिजनो को सूचना दी गई। खबर मिलने पर परिवार वाले पुलिस के पास पहुचें, बीते दिन पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में परिजनों ने किसी भी प्रकार का संदेह या आरोप नहीं लगाए हैं। इससे पुलिस का अनुमान है की उसकी मौत हादसे के कारण हुई है। जुनेद / 17 नवंबर