:: सांवेर और महू के संजू व लक्की 6 माह के लिए उज्जैन, देवास, धार सहित 6 जिलों से निष्कासित :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिवम वर्मा ने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दो आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें छह-छह माह के लिए जिलाबदर किया है। यह कठोर कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण के प्रति प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है। जिलाबदर किए गए आरोपियों में सांवेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबल्याखेड़ी निवासी संजू उर्फ संजय पिता लीलाधर पवार और महू थाना क्षेत्र स्थित संजय गांधी कॉलोनी निवासी लक्की उर्फ कल्ली पिता लेखराज शामिल हैं। इन दोनों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जारी आदेशानुसार, ये दोनों आरोपी इंदौर जिले की सीमा के साथ-साथ इससे लगे हुए सीमावर्ती जिलों उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा की राजस्व सीमाओं से भी छह माह के लिए निष्कासित रहेंगे। प्रकाश/17 नवम्बर 2025