राज्य
17-Nov-2025


:: यूपी, पंजाब और एमपी में वांछित शातिर ठग इंदौर पुलिस की गिरफ्त में; ठगी के संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश :: इंदौर (ईएमएस)। गोल्ड ठगी के एक हाई-प्रोफाइल संगठित रैकेट पर करारा वार करते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर, संतोष कुमार सिंह, के निर्देशों पर सराफा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे की सतर्कता एवं तकनीकी जाँच के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लगभग 126 ग्राम सोना, सोना गलाने की मशीन और 2 मोबाइल समेत 20 लाख रुपये की पूरी मश्रुका बरामद कर ली, जिससे ठगी के अंतर-राज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। पुलिस उपायुक्त जोन 04, आनंद कलादगी, एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4, दीशेष अग्रवाल, के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्त सराफा, हेमन्त चौहान, के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। :: डिलीवरी बॉय बनकर डिजिटल ठगी :: दिनांक 13-11-2025 को फरियादी अजय यादव द्वारा थाना सराफा में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि वह वीके ज्वेलर्स सराफा के नाम से राजकोट से आए एक पार्सल की डिलीवरी करने के लिए महालक्ष्मी मंदिर, राजवाड़ा पहुंचा था। आरोपी ने पार्सल पर लिखे नंबर पर संपर्क कर खुद को ग्राहक बताया और भुगतान आर.टी.जी.एस. (RTGS) के माध्यम से करने का झूठा आश्वासन देकर, बिना रुपये दिए ठगी कर पार्सल लेकर फरार हो गया। प्राथमिक जाँच में यह मामला गंभीर और पूर्व नियोजित ठगी का पाया गया। :: शातिर आरोपी का अंतर-राज्यीय आपराधिक रिकॉर्ड :: पुलिस द्वारा त्वरित और सटीक कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु सिह चंदेल (उम्र 28 साल, निवासी जौनपुर, उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया। जाँच में खुलासा हुआ कि यह शातिर बदमाश केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में वांछित है और इसके विरुद्ध कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। :: आरोपी के पूर्व में दर्ज प्रमुख अपराध :: - जालंधर, पंजाब : थाना डिविजन नं. 06 में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज है, जिसमें उसका गिरफ्तारी वारंट जारी है। - जौनपुर, उत्तर प्रदेश : थाना महाराजगंज में धारा 420 (ठगी) के तहत अपराध दर्ज। - कटनी, मध्य प्रदेश : थाना कोतवाली में धारा 420/34 के तहत उसके विरुद्ध तीन अलग-अलग ठगी के मामले पंजीबद्ध हैं। इस सफल खुलासे में थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक राजकुमार लिटौरिया के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक चैनसिह चौहान, सहा. उपनिरीक्षक अरविंदसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र पाठक, आरक्षक गौरव, भूपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा और सायबर टीम से आरक्षक गौरव परमार, अरविंद पटेल की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रकाश/17 नवम्बर 2025