राज्य
17-Nov-2025
...


:: ड्रेनेज-सफाई पर ज़ीरो टॉलरेंस की चेतावनी; सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और पूजन सामग्री की दुकानों को विस्थापित करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। वार्ड 63 की दशा और दिशा बदलने के लिए नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सोमवार (17 नवम्बर) को प्रातः क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया। प्रशासनिक सक्रियता दिखाते हुए आयुक्त ने जहाँ रिवरफ्रंट और सौंदर्यीकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना का खाका खींचा, वहीं ड्रेनेज और सफाई की खामियों पर ज़ीरो टॉलरेंस का डंडा चलाते हुए तत्काल युद्ध स्तर पर सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ क्षेत्रीय पार्षद मृदुल अग्रवाल, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर सहित संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। आयुक्त ने जानकी नगर, मनीष बाग कॉलोनी, अग्रवाल नगर, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के सामने का क्षेत्र, पारसी मोहल्ला, और पुलिस क्वार्टर सहित आसपास के सभी प्रमुख रिहायशी और सार्वजनिक इलाकों की सफाई व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। :: सफाई व्यवस्था एवं ड्रेनेज लाइन पर सख्त निर्देश :: आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु कठोरतापूर्वक निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमित सफाई, झाडू लगाने का कार्य, कचरा उठाव तथा नाले-नालियों की समय पर और अवरोध मुक्त सफाई सुनिश्चित की जाए। आयुक्त ने चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल निकासी की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए, आयुक्त ने स्टॉर्म वाटर लाइन एवं ड्रेनेज लाइन के चेंबरों को मौके पर ही खुलवाकर उनकी वास्तविक कार्यशीलता की जाँच की। अवरुद्ध पाए गए स्थानों को तत्काल प्रभाव से युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि आगामी मानसून सीज़न से पहले ही जल-जमाव की संभावित समस्या को प्रभावी ढंग से टाला जा सके। उनका स्पष्ट मत था कि सभी चेंबर एवं पाइपलाइन पूरी तरह साफ एवं कार्यशील स्थिति में बनाए रखे जाएं। :: रिवरफ्रंट विकास और धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण :: आयुक्त द्वारा कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के सामने ब्रिज क्षेत्र में स्थित सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर के पास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। उन्होंने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट हेतु एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस पहल की महत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा, यह क्षेत्र धार्मिक एवं सार्वजनिक आस्था की दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। अतः यहाँ सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, जिससे यह स्थान नागरिकों के लिए एक आकर्षक केंद्र बन सके। इसी विकास क्रम में, मंदिर के सामने स्थित पूजन सामग्री की दुकानों को सुव्यवस्थित रूप प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इन दुकानों को दरगाह के पास स्थित खाली स्थान पर एकरूपता में स्थापित करने का निर्देश दिया गया। इस कदम का उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छ, व्यवस्थित एवं शांत वातावरण उपलब्ध कराना है। :: हरित विकास (ग्रीनरी) पर विशेष बल :: निरीक्षण के अंतिम चरण में, आयुक्त ने पारसी मोहल्ला बस्ती का भी जायजा लिया। यहाँ उन्होंने सफाई के साथ-साथ अव्यवस्थित पेड़ों की छंटनी और हरियाली (ग्रीनरी) बढ़ाने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, पुलिस क्वार्टर क्षेत्र के लिए भी हरित विकास को बढ़ावा देने हेतु विशेष निर्देश जारी किए गए। संबंधित अधिकारियों को सड़क किनारे मिट्टी भराव कर सघन पौधारोपण करने तथा क्षेत्र में हरियाली को व्यापक रूप से बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, ताकि क्षेत्र का पर्यावरण संतुलित हो सके। प्रकाश/17 नवम्बर 2025