राज्य
17-Nov-2025
...


इज्तिमा स्थल के सभी प्रमुख मार्गों एवं स्थलों को भी किया चकाचक भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा बड़े आयोजनों के उपरांत त्वरित गति से साफ-सफाई कर आयोजन स्थल को चाक-चैबंद करने के रिकार्ड में लगातार वृद्धि की जा रही है। निगम अमले ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और पायदान आगे बढ़ते हुए सोमवार को ईंटखेड़ी में आयोजित 04 दिवसीय तब्लिगी इज्तिमा की समाप्ति पर लगभग 600 एकड के विशाल क्षेत्र की साढ़े चार घण्टे के रिकार्ड समय में साफ-सफाई कर स्थल को पूरी तरह से चमकाया। निगम अमले ने इज्तिमा स्थल के अलावा चारों ओर के प्रमुख मार्गों, सड़कों की साफ-सफाई कर साफ-सुथरा किया। निगम के 650 सफाई मित्रों ने सोमवार को दुआ के उपरांत साढ़े चार घंटे में इज्तिमा स्थल और मार्गों को साफ-सुथरा कर 30 टन सूखा व 10 टन गीला कचरा एकत्रित कर निष्पादन स्थल के लिए भेजा। भोपाल जिले के ईंटखेड़ी में 14 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक आयोजित 04 दिवसीय तब्लिगी इज्तिमा में देश-विदेश से लाखों की संख्या में जमातियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के आदेश पर तब्लिगी इज्तिमा के सोमवार को समाप्ति के बाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी जोनो के लगभग 650 सफाई मित्रों ने साढ़े चार घण्टे के रिकार्ड समय में 120 एकड़ में लगे पंडाल तथा 350 एकड के पार्किंग एरिया सहित 600 एकड़ के विशाल क्षेत्र इज्तिमा स्थल की साफ-सफाई की और विभिन्न प्रकार के कचरे को पृथक-पृथक एकत्रित किया और कचरे को निष्पादन स्थल गार्बेज स्टेशनों में भेजा। निगम अमले ने र्इंटखेड़ी जाने वाले विभिन्न मार्गों आदि की भी साफ-सफाई कर उसे साफ-सुथरा किया। निगम अमले ने सोमवार को ईंटखेड़ी इज्तिमा स्थल, कंट्रोल रूम, कार्यालय, फूड जोन, पंडालों, पार्किंग स्थलों सहित 600 एकड़ के विशाल क्षेत्र की दोपहर 02:00 बजे से साफ-सफाई शुरू की और 06:30 बजे तक साफ-सफाई कर पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा किया तथा लगभग 30 टन सूखा व 10 टन गीला कचरा एकत्र कर ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाया। र्इंटखेड़ी इज्तिमा स्थल पर 14 नवम्बर से 17 नवम्बर 2025 तक 04 दिवसीय इज्तिमा में प्रतिदिन 03 शिफ्टों में 650 सफाईमित्र@चालक तथा 45 वाहनों (21 टिपर, 10 मैजिक, 04 डम्पर प्लेसर, 04 बड़े डम्पर, 01 जे.सी.बी., 04 फागर, 01 फागिंग मशीन) और 4.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के 20 कंटेनरों तथा 08 सीवेज क्लीनिंग मशीन की व्यवस्था की गई और 03 शिफ्टों में सीवेज के 28 कर्मचारी कार्यरत रहे। इसके साथ ही फॉयर ब्रिगेड तथा जलकार्य का अमला भी बड़ी संख्या में इज्तिमा स्थल पर सेवाएं देता रहा। निगम का साफ-सफाई अमला ईंटखेड़ी इज्तिमा स्थल व उसके आसपास के पहुंच मार्ग स्थानों,मार्गों पर 04 दिन तक पूरे समय साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चैबंद बनाए रखने में व्यस्त रहा इसके लिए 650 सफाईमित्रों की सेवाए 03 शिफ्टों में लगाई गई थी। सोमवार को निगम के लगभग 650 सफाई मित्रों द्वारा साफ-सफाई कर 30 टन सूखा एवं 10 गीला कचरा एकत्रित कर निष्पादन के लिए भेजा गया अर्थात 04 दिन में 155 टन सूखा एवं गीला कचरा (120 टन सूखा एवं 35 टन गीला कचरा) निष्पादन के लिए भेजा गया। कार्यक्रम स्थल एवं आसपास वायु गुणवत्ता मंे सुधार के लिए 04 फागर लगाकर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। हरि प्रसाद पाल / 17 नवम्बर, 2025