- सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द पटना, (ईएमएस)। 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम की सुरक्षा और व्यवस्थित संचालन के लिए पटना के जिआदिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, 20 नवंबर तक किसी भी परिस्थिति में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर मौजूद रहना अनिवार्य होगा, ताकि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे। आपको बता दें कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं दर्जनों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नितीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस