राज्य
17-Nov-2025
...


:: विश्व शौचालय दिवस पर ‘टायलेट गेट टुगेदर’ कार्यक्रम; मैस्कॉट ने महापौर और निगम आयुक्त को किया आमंत्रित :: इंदौर (ईएमएस)। नगर पालिक निगम, इंदौर द्वारा विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर 2025) के अवसर पर शहर के सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों पर एक विशेष “टायलेट गेट टुगेदर” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमजन को आमंत्रित करने के लिए निगम ने अपने नए मैस्कॉट “Mr. Hygiene” को लॉन्च किया है। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत Mr. Hygiene द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित कर की गई। Mr. Hygiene” जल्द ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को ‘टायलेट गेट टुगेदर’ कार्यक्रम में आमंत्रित करेंगे और साथ ही स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ तथा जागरूकता संदेश साझा करेंगे। प्रकाश/17 नवम्बर 2025