सेंसेक्स 277, निफ्टी 103 अंक नीेचे आया मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच ही मुनाफावसूली हावी होने से भी बाजार नीचे आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक नीचे आकर 84,673.02 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक की गिरावट के साथ ही 25,910.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल,एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स,पावर ग्रिड, टाइटन और मारुति सुजुकी के शेयर लाभ में रहे जबकि टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, ट्रेंट, एचयूएल, एचसीएल टेक, बीईएल और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे। लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 358.50 अंक की गिरावट के साथ 60,822 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192.85 अंक की गिरावट के साथ 18,154.75 पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर आईटी, ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटीज के साथ करीब सभी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर बिकवाली हावी होने से भारतीय बाजारों पर भी उसका प्रभाव पड़ा है। दबाव बना हुआ है। अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने के कारण भी दुनिया भर के बाजारों पर दबाव बना हुआ है। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुले । वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 85,042 अंक पर खुला। लेकिन खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सुबह शुरुआत में यह 135.58 अंक की गिरावट लेकर 84,815.37 पर कारोबार कर रहा था। इसी निफ्टी-50 मामूली बढ़त के साथ 26,021 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी ने ब्रोडर इंडेक्स पर दबाव डाला। डाउ जोंस 1.18 फीसदी, एसएंडपी 500 भी 0.92फीसदीकी गिरावट लेकर बंद हुआ और नैस्डैक 0.84फीसदीफिसला। वहीं एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 2.06 फीसदी नीचे था। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा। हांगकांग का हैंग सेंग 0.85 फीसदीत टूट गया और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.33 फीसदी गिरा। गिरजा/ईएमएस 18 नवंबर 2025