नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने के भाव मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं तो चांदी ने इसके विपरीत चाल चली औल लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होगा या नहीं, इसे लेकर मार्केट में मिला-जुला रुझान है और इसका असर सोने और चांदी की चाल पर भी दिख रहा है। सोने के भाव लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं तो चांदी ने उल्टी चाल चली औल लगातार दूसरे दिन इसकी चमक फीकी पड़ी है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 10 रुपए और 22 कैरट सोना भी 10 रुपए महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम 330 रुपए और 22 कैरट सोने के भाव 310 रुपए ऊपर चढ़े हैं। चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी 2100 रुपए फिसली है। इससे पहले एक दिन चांदी स्थिर थी और उसके एक दिन पहले यह प्रति किग्रा 4100 रुपए सस्ती हुई थी और फिर उससे पहले लगातार पांच दिनों में प्रति किग्रा 20600 रुपए महंगी हुई थी। मंगलवार को दिल्ली में चांदी 1,66,900 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है। इसके भाव प्रति किग्रा 100 रुपए गिरे हैं। चांदी मुंबई और कोलकाता में भी यह इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा 1,72,900 रुपए हैं। सतीश मोरे/18नवंबर ---