खेल
19-Nov-2025
...


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के चोटिल होने का मिलेगा लाभ लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर को उम्मीद है कि उनकी टीम 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरु होने जा रही एशेज सीरीज जीतने में सफल रहेगी। स्पिनर रहे पनेसर के अनुसार इंग्लैंड की टीम 3-2 या 3-1 से एशेज ट्रॉफी जीत सकती है। पनेसर का मानना है कि अगर उनकी टीम पर्थ में पहला टेस्ट जीत लेती है, तो सीरीज पर कब्जा करने में सफल रहेगी। पनेसर 2006-07 और 2013-14 में एशेज सीरीज में शामिल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया साल 2011 के बाद से ही इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी घरेलू टेस्ट नहीं हारी है ऐसे में वह इस बार जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है परन्तु पनेसर का मानना ​​है कि जिस प्रकार से कप्तान पैट कमिंस, जोस हेजलवुड सहित कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हुए हैं उससे मेजबान टीम के जीतने की संभावना कमजोर कम हुई है। ऐसे में इंग्लैंड को लाभ मिलेगा। पनेसर ने कहा, आप ऑस्ट्रेलिया को देखिए, वहां न तो कमिंस हैं और न ही हेजलवुड। उनके पास एक सलामी बल्लेबाज है, जो डेविड वार्नर की जगह ले सकता है पर हमें नहीं पता कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। वहीं पिछले कुछ साल में उस्मान ख्वाजा का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि इंग्लैंड के पास इस बार अवसर है। अगर इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच जीत जाता है, तो वे सीरीज जीत सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर नाथन लियोन के पास 562 टेस्ट विकेट हैं पर पनेसर का मानना ​​है कि इंग्लैंड के पास शोएब बशीर जैसा अनुभवी खिलाड़ी स्पिनर है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि ब्रिस्बेन में इंग्लैंड जीतेगा, एडिलेड टेस्ट शायद ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में जाएगा। मेलबर्न में भी मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया फिर जीत सकता है। अगर सिडनी में सीरीज 2-2 की बराबरी पर पहुंचती है, तो वहां स्पिनरों की असली परीक्षा होगी। उस समय शोएब अंतर पैदा कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि परिणाम 3-2 या 3-1 से इंग्लैंड की ओर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट शुक्रवार से पर्थ में शुरू होगा। यह मुकाबला 21 नवंबर से खेला जाएगा।