- सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 84,930 पर, निफ्टी 25,960 पर मुंबई (ईएमएस)। शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वैश्विक बाजारों के मिश्रित रुझानों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 261.59 अंक की तेजी के साथ 84,934.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी50 52.15 अंक की बढ़त के साथ 25,962.20 के लेवल पर आ गया। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स पीवी, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एटरनल, सन फार्मा और अदानी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरने वाले शेयर रहे। दूसरी ओर, एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और ट्रेंट ने सेंसेक्स में गिरावट को सीमित किया। बड़े शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी हल्की गिरावट में रहे। निफ्टी मिडकैप 0.06 फीसदी नीचे और निफ्टी स्मॉलकैप 0.23 फीसदी की गिरावट में रहा। सेक्टोरल मूवमेंट में केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स ही तेजी में रहा, जो 0.62 फीसदी बढ़ा। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं एशिया के बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.67 फीसदी बढ़ा, चीन का सीएसई300 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09 फीसदी ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.46 फीसदी गिर गया। बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। सतीश मोरे/19नवंबर ---