व्यापार
19-Nov-2025
...


अब वैश्विक महंगे खुदरा क्षेत्रों की सूची में 24वें स्थान पर नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली का पॉश इलाका खान मार्केट अब वैश्विक महंगे खुदरा क्षेत्रों की सूची में 24वें स्थान पर आ गया है। पिछले साल यह 23वें स्थान पर था। यहां वार्षिक किराया 223 डॉलर प्रति वर्ग फुट है। एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट दुनिया का सबसे महंगा खुदरा इलाका बन गया है, जहां किराया 2,231 डॉलर प्रति वर्ग फुट है। मिलान का वाया मोंटे नेपोलियन अब दूसरा सबसे महंगा क्षेत्र है। हांगकांग का सिम शा त्सुई चौथे स्थान पर है। इसके बाद पेरिस, टोक्यो, ज्यूरिख, सिडनी, सियोल और वियना के प्रमुख खुदरा इलाके शामिल हैं। गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में किराया 25 फीसदी बढ़ा। नई दिल्ली के कनॉट प्लेस और मुंबई के केम्प्स कॉर्नर में क्रमशः 14 और 10 फीसदी की वृद्धि हुई। सतीश मोरे/19नवंबर ---