- सोने का भाव 59 रुपए तेज, चांदी में 395 रुपए की तेजी नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने-चांदी के वायदा भाव कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव बुधवार को तेजी के साथ खुले। घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,22,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,55,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट159 रुपये की तेजी के साथ 1,22,799 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,22,640 रुपये था। इस समय यह 59 रुपये की तेजी के साथ 1,22,690 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 395 रुपये की तेजी के साथ 1,55,039 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,54,644 रुपये था। इस समय यह 337 रुपये की तेजी के साथ 1,54,981 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। कॉमेक्स पर सोना 4,067.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 4,066.50 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 1.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,067.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 50.55 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 50.52 डॉलर था। इस समय यह 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 50.58 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं। सतीश मोरे/19नवंबर ---