चौदहा पेट्रोल पंप के समीप कार रिपेयरिंग सेंटर मे गाड़िया जलकर खाक पुलिस का बीमार वाहन और वकील की गाड़ी भी खाक घटना स्थल से 50 फिट दूर पेट्रोल पंप है और बस्ती, खतरा था कैमोर (ईएमएस)। क्षेत्र के तिलक चौक में बीती रात अज्ञात गुर्गों के एक गिरोह ने एक वाहन मिस्त्री के दुकान कम गैराज़ को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए l इस अग्निकांड में आधा दर्जन गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं l इस आगजनी का जनमानस पर बहुत खराब असर पड़ा है कि नीलू रजक हत्याकांड के बाद से कैमोर में उग्रवादी गिरोह आए दिन दहशत पैदा करने वाली वारदातों को किसी खास मकसद को लेकर अंजाम दे रहा है और उसका उद्देश्य शांतिपूर्ण क्षेत्र में नफरती माहौल बनाने का है l जनता चाहती है कि प्रशासन और पुलिस महकमा बेहद सख्ती के साथ ऐसे गुंडों को सबक सिखाए ताकि अमन चैन सदभाव खंडित न हो l असमाजिक तत्वों ने दुकान के बाहर खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। आग लगाने में संभवतः पेट्रोल का उपयोग किया गया है। आग में जलकर कबाड़ हो जाने वाले इन वाहनों में दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। बताया गया कि इनमें एक वाहन विजयराघवगढ़ पुलिस थाने का है जो मरम्मत और रंग पेंट के लिए मिस्त्री के यहां लाया गया था। एक अन्य वाहन तिलक चौक निवासी अधिवक्ता संजय जयसवाल का है। अन्य वाहनों के स्वामियों का भी पता लगाया जा रहा। इस आगजनी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाज़ार गर्म है। अभी कुछ दिन पहले भाटिया मुहल्ला क्षेत्र में भी घर के बाहर खड़े एक चार पहिया वाहन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाकर खाक कर दिया था हालांकि शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। अब कल रात फिर आगजनी कर आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जला देने की आपराधिक घटना से जाहिर हो रहा कि आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कैमोर और विजयराघवगढ़ के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। कैमोर पुलिस घटनास्थल के आस – पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से फुटेज खंगाल रही। पेट्रोल पंपों के कैमरों पर भी पुलिस की नज़र है। खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज होने की संभावना जताई जा रही। .../ 19 नवम्बर/2025