खेल
19-Nov-2025
...


बुमराह गेंदबाजी में शीर्ष पर बरकरार दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल नंबर एक पर पहुंच गये हैं। मिशेल ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछा छोड़ा है। रोहित अब दूसरे नंबर पर खिसक गये हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाने से मिशेल को लाभ हुआ और वह शीर्ष पर पहुंच गये। मिशेल ने 118 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। इस पारी से वह अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रोहित से एक रेटिंग अंक ऊपर पहुंच गये। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि उनके साथी मोहम्मद रिजवान और फखर जमान सीरीज में दो-दो अर्धशतक लगाने के बाद 22वें और 26वें स्थान पर पहुँच गए हैं। वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद श्रीलंका के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के कारा 11 पायदान ऊपर आकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 9वें स्थान पर पहुंच गये है। वहीं पाक के ही तेज गेंदबाज़ हारिस राउफ को पांच स्थान का लाभ हुआ है और वह 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के जेडन सील्स तीन स्थान की छलांग लगाकर 20वें स्थान जबकि रोस्टन चेज 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वही टेस्ट रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं1 बुमराह ने ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक पांच विकेट लिए थे। कुलदीप यादव दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर और जडेजा चार स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर 8 विकेट लेने के कारण 20 स्थान के लाभ के साथ ही अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गिरजा/ईएमएस 19 नवंबर 2025