- पुलिस ने शुरू की जांच मुजफ्फरपुर (ईएमएस)। जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां कोचिंग से पढ़ाकर लौट रही 20 वर्षीय युवती कोमल कुमारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब कोमल अपने भाई आदित्य कुमार के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों तरौरा नहर पुल के पास पहुंचे, बाइक सवार अपराधियों ने पास आकर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही कोमल सड़क पर गिर पड़ीं, जबकि हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कोमल को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है। मृतका तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की इकलौती बेटी थीं, जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मुसहरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। भाई आदित्य के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में छापेमारी जारी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी, इसलिए हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसपी ने मामले के समाधान के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है और दावा किया है कि 48 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इस घटना ने क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।