राष्ट्रीय
20-Nov-2025
...


बेंगलुरु,(ईएमएस)। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने संकेत दिया है कि वह अपने पद पर बने रहेंगे और अगले साल अपना रिकॉर्ड 17वां बजट पेश करेंगे। सिद्धारमैया, जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है। वह बुधवार को एलजी हवनूर की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में पिछड़े वर्ग आयोग की पहली रिपोर्ट पेश किए जाने की वर्षगांठ मनाई गई। सिद्धारमैया ने कहा कि जब मैं पहली बार वित्त मंत्री बना था, तब एक अखबार ने लिखा था- यह सिद्धारमैया सौ भेड़ें भी नहीं गिन सकता, कर्नाटक का वित्त मंत्री कैसे बनेगा। मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया...और आज मैंने 16 बजट पेश किए हैं। 17वां बजट मैं ही पेश करूंगा। उनकी इस लाइन पर कार्यक्रम में जोरदार तालियां बजीं। 2026-27 का बजट अगले साल मार्च में पेश होना है, जिसके लिए तैयारी शुरू भी हो चुकी है। सिद्धारमैया का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब राज्य में नेतृत्व बदलाव की अटकलें तेज हैं, क्योंकि नवंबर में कांग्रेस सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल का आधे रास्ता तय कर रही है। मई 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। दोनों नेताओं के बीच एक रोटेशनल मुख्यमंत्री फॉर्मूला पर सहमति बनी है, जिसके तहत ढाई साल बाद शिवकुमार को सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस समझौते की कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की। सिराज/ईएमएस 20नवंबर25