क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


- करोड़ो का नशीला पदार्थ जप्त भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राजधानी एक्सप्रेस से गांजा लेकर आये दो आरोपियों मंदीप सिंह और अरमान हुसैन को भोपाल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से 4 किलो 632 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई को सूचना मिली थी कि बेंगलुरू से नई दिल्ली जा रहे आरोपियो के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ हैं। सूचना मिलने पर टीम ने प्लेटफार्म-2 पर जाल बिछाया और ट्रेन आने पर आरोपियो की तलाश की गई। अमृतसर, पंजाब का रहने वाला मंदीप बी-6 कोच की 46 नंबर बर्थ पर और सिवान, बिहार का रहने वाला अरमान बी-1 कोच की 53 नंबर बर्थ पर मिला। आगे क कार्यवाही करते हुए टीम ने उनके पास रखे ट्रॉली बैग को चैक किया। तलाशी के दौरान नीले व हरे ट्राली बैग में रखे लेडीज गाउन में छिपाकर रखा गया हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ। बताया गया है की जप्त किया गया हाइड्रोपोनिक गांजा सामान्य गांजे से अधिक नशा देता है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए प्रति किलो तक है। कार्यवाही के बाद आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया जहॉ से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस उनके नेटवर्क के तार खंगाल रही है। जुनेद / 20 नवंबर