क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। चुनाव आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश में मतदाता सूचियां का पुनरीक्षण जिसे एसआईआर कहा जा रहा है कराया जा रहा है इस कार्य में सरकारी अम्ले के बीएलओ सहित राजनीतिक पार्टियों के लोग भी लगे हैं वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर वर्ष 2025 में सुचिओं का पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है लेकिन वर्ष 2003 में जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है वह अधिक परेशान देखे गए हैं इसी के चलते अब राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा संभाल कर पुनरीक्षण के कार्य में जुट गए हैं भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेता पार्षद अपने वार्डों में बूथ स्तर पर सचिओ में मतदाताओं के नाम तलाश कर पुनरीक्षण के फॉर्म भरे जा रहे हैं लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते बी एल ओ भी परेशान है जहां एक और 2003 की मतदाता सूची साइट पर नहीं मिल रही है वहीं अपलोड में भी दिक्कतों की शिकायतें सामने आ रही है भाजपा और कांग्रेस के पार्षद अपने-अपने वार्डों में टेंट लगाकर मतदाताओं के पुनरीक्षण के फॉर्म सूची अनुसार भर कर उन्हें अपलोड के लिए बीएलओ को दे रहे हैं कार्य की अधिकता के चलते जहां साइड सही प्रकार से कार्य नहीं कर रही है वहीं अन्य दिक्कतें भी सामने आ रही है चुनाव आयोग के द्वारा वर्ष 2003 की सूची को आधार बनाकर पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है लेकिन ऐसे सैकड़ो मतदाता सामने आए हैं जिनके नाम में त्रुटि सहित सूची में नाम नहीं होने से वह परेशान है इसी की मदद के लिए राजपुरा वार्ड पार्षद अहफ़ाज़ मुज्जु मीर सहित खान का जयस्तंभ इतवारा सरदार पटेल व अन्य सभी वार्डों में पार्षद मतदाता सूची अनुसार नाम ढूंढ कर फॉर्म भरने के कार्य में लगे हुए हैं इस कार्य को 5 दिसंबर 2025 से पूर्व बीएलओ को फॉर्म जमा करना है! अकील आजाद/20/11/2025