क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। समूचे विश्व का कल्याण हो। राष्ट्र की एकता अखंडता कायम हो और लोगों में भाईचारा स्थापित हो इत्यादि सन्देश लेकर सारनाथ वाराणसी से 300बौद्ध भिखुओं का एक दल आज वाराणसी से संकीसा (फरुखाबाद ) जनपद की धम्म चारिका ( पदयात्रा) पर रवाना हुआ। उक्त भिखुओ का नेतृत्व पूज्य गुरु चँदिमा थेरो कर रहें हैं। चँदिमा थेरो इस कार्यक्रम के पूर्व विगत वर्षो में वाराणसी से श्रावस्ती, बोधगया, कुशीनगर, लुम्बिनी एवं वाराणसी के आसपास के क्षेत्रों में कई बार धम्म चारिका कर चुके हैं। वाराणसी से आज प्रस्थान कर गयी धम्म चारिका का पहला रात्रि पड़ाव 21 नवंबर को बाबतपुर ( वाराणसी ) में है।इसके पश्चात् 22 नवंबर को माड़ियाहू (जौनपुर) 23 को मछलीशहर, 24 को पवारा जौनपुर, 24 नवंबर को फतनपुर( प्रतापगढ़), 26 को मार्टिनगंज, 27 लालगंज, 28 को सलवान/ सलोन ( प्रतापगढ़)29 को सतोघ ( रायबरेली), 30 को रायबरेली खास, 1 दिसंबर, 2025 को बक्षरावा (रायबरेली), 2एवं 3 दिसंबर, 2025 को बुद्ध विहार लालकुआं (लखनऊ ),4 को काकोरी मोड़, 5 को दौलतपुर रहीमाँबाद (लखनऊ ), 6 दिसंबर, 2025 को दलेर नगर (हरदोई ), 7 को बघौली, 8 को हरदोई खास, 9 को लोनार, 10 को राजापुर, 11 को हुल्लापुर (हरदोई ), 12 मुरहास (फरुखाबाद ),13 नवंबर, 2025 को नीमकरोली एवं 14 दिसंबर, 2025 को संकीसा बौद्ध स्थली फरुखाबाद में समापन होगा। उपरोक्त तिथियों में भीखु संघ रात्रि विश्राम के साथ साथ धम्मोपदेश करेंगे। प्रत्येक रात्रि विश्राम में स्थानीय जनता एवं बौद्ध उपासक गन उन्हें भोजन दान करेंगे। धम्म यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में भगवान बुद्ध का करुणा और मैत्री का सन्देश फैलाना है। डॉ नरसिंह राम/20/11/2025