क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्यापुरी-कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित एक गैरेज में सुबह अचानक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब गैरेज में वेल्डिंग का काम चल रहा था। बताया जा रहा हैं की चिंगारी पेट्रोल टंकी तक पहुंचते ही कार धू-धू कर जलने लगी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल सीएसईबी की दमकल टीम को बुलाया। टीम मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा राख हो चुका था। गैरेज संचालक ने बताया की कार की पेट्रोल टंकी में पहले से लीकेज था वेल्डिंग के दौरान उठी चिंगारी ने घटना को बड़ा रूप दे दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने प्रारंभिक रूप से आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग तेजी से फैलती रही। सीएसईबी दमकल कर्मी जीतू पलरिया ने इसे गैरेज संचालक की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले पेट्रोल टंकी की जांच जरूरी थी। यदि टंकी फट जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि दुकान में कोई आग सुरक्षा उपकरण नहीं था, जिसकी अनुपस्थिति के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। उल्लेखनीय हैं की दमकल विभाग लगातार दुकानदारों और व्यवसायियों को फायर सेफ्टी को लेकर जागरूक कर रहा है, बावजूद इसके लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।