क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला सीएसईबी के दर्री प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमे स्टॉप डैम का तटबंध अचानक टूट गया, जिससे बड़ी मात्रा में पानी सीधे प्लांट में जा घुसा। देखते ही देखते कई सेक्शन पानी में डूब गए और प्लांट का पूरा संचालन बंद हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे पानी तेजी से भीतर घुसने लगा तो अंदर काम कर रहे कर्मचारी घबरा गए और हड़कंप मच गया। वे भागकर बाहर निकले। मशीनों तक पानी पहुंचने के बाद विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप्प हो गया। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्टॉप डैम में पहले से दरार थी। इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई थी, लेकिन मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। समय पर सुधार नहीं होने से तटबंध टूट गया और हादसा हो गया। फिलहाल प्लांट में भरे पानी को हटाने और तटबंध की मरम्मत का काम चल रहा है। नुकसान का आंकलन जारी है, प्लांट में पुनः कब से बिजली उत्पादन शुरू हो पायेगा, इस पर अभी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 20 नवंबर / मित्तल