क्षेत्रीय
20-Nov-2025
...


सागर (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी मतदाताओं के मतदाता गणना पत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने ग्राम बमोरी रेगुआ पहुँचकर वृद्ध मतदाता श्रीमती रामकली रजक एवं परिवार की नई बहू का गणना पत्रक भरवाकर मौके पर ही डिजिटाइजेशन करने की प्रक्रिया की।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर के द्वारा वृद्ध मतदाता रामकली रजक के परिजन दीपिका रजक, सुश्री दीप्ति रजक एवं उनकी भाभी (नई बहू) का मतदाता गणना पत्रक स्वयं ने भरा एवं बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती भारती गौड़, मतदान केंद्र क्रमांक 120, के द्वारा उनके मोबाइल से डिजिटाइजेशन भी कराया गया।वृद्ध मतदाता श्रीमती रामकली से लिया आशीर्वाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ग्राम बमोरी रेगुआ पहुँचे, जहाँ उन्होंने वृद्ध मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने उनसे अपील की कि वे अपने घर एवं आस-पास में किए जा रहे एसआईआर सर्वे में सहयोग प्रदान करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण हो सके। निखिल सोधिया/ ईएमएस/ 20/11/2025