क्षेत्रीय
नई दिल्ली (ईएमएस)। बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर में एक वाटिका में काम करते समय 29 वर्षीय हलवाई हरेंद्र सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। पानी की टोटी से पानी लेते समय उसे करंट लगा। सहकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सहकर्मी के अनुसार, काम के दौरान पानी की आवश्यकता होने पर हरेंद्र पास में लगी पानी की टोटी से पानी लेने गया। जैसे ही उसने टोटी खोली, उसे जोरदार करंट लग गया। साथी कर्मियों ने उसे तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।