नई दिल्ली (ईएमएस)। क्या आप जानते हैं, दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट घर की कई दूसरी चीजों को भी साफ करने में मदद कर सकता है? टूथपेस्ट से आप शीशे, जूते, मोबाइल स्क्रीन, कपड़े और यहां तक कि चांदी के गहनों तक को नया जैसा चमका सकते हैं। घर के मिरर या बाथरूम के शीशे पर अक्सर पानी के छींटों और धूल के कारण दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसे में थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर मिरर पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर टिशू या मुलायम कपड़े से पोंछ दें। इससे न सिर्फ दाग हट जाएंगे, बल्कि शीशा एकदम चमक उठेगा। यही तरीका बाथरूम या किचन के स्टील के नलों को चमकाने में भी उपयोगी है। जूते भी टूथपेस्ट की मदद से आसानी से साफ किए जा सकते हैं। खासकर सफेद जूते, जो कुछ ही दिनों में गंदे दिखने लगते हैं। थोड़ा टूथपेस्ट जूतों पर लगाकर पुराने टूथब्रश से रगड़ें और फिर गीले कपड़े से पोछ दें। यह तरीका सर्फ या साबुन से धोने की झंझट से भी बचाता है और जूतों की चमक लौटाता है। मोबाइल फोन का स्क्रीन भी हर दिन इस्तेमाल के कारण जल्दी गंदा हो जाता है। धूल, बैक्टीरिया और दाग इसे फीका बना देते हैं। स्क्रीन पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर कॉटन या टिशू से हल्के हाथों से रगड़ें। इससे स्क्रीन साफ हो जाएगी और हल्के स्क्रैच भी कम दिखेंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि टूथपेस्ट को अधिक मात्रा में न लगाएं और उसे जल्दी पोंछ दें, ताकि फोन को नुकसान न पहुंचे। कपड़ों पर हल्के दाग हटाने में भी टूथपेस्ट मददगार है। अगर आपके फेवरेट कपड़े पर हल्दी या तेल का दाग लग गया है, तो उस जगह पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से धो लें। यह तरीका खासकर हल्के रंग के कपड़ों पर कारगर साबित होता है। इसके अलावा, टूथपेस्ट से चांदी के आभूषण या पूजा के बर्तन भी चमकाए जा सकते हैं। बस टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। काले पड़े चांदी के सिक्के, पायल या मूर्तियां कुछ ही मिनटों में नई जैसी दिखने लगेंगी। इस तरह, टूथपेस्ट सिर्फ आपकी मुस्कान को ही नहीं, बल्कि घर की कई चीजों की चमक भी बनाए रख सकता है। सुदामा/ईएमएस 21 नवंबर 2025