राष्ट्रीय
21-Nov-2025
...


-मिनी बस में सवार 10 लोग घायल, मची चीख-पुकार, कैंटर चालक पकड़ाया सिकंदराबाद,(ईएमएस)। अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कैंटर ओवरटेक करते समय मिनी बस में टकरा गया और अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में चला गया जहां सामने से आ रही कार कैंटर से टकरा गई। कैंटर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में कार में सवार रिटायर्ड जवान की मौत हो गई। वहीं मिनी बस में सवार करीब 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम मिनी बस सिकंदराबाद से बुलंदशहर के लिए रवाना हुई। बस में करीब दस यात्री सवार थे। मिनी बस जब अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाइवे पर गांव बिलसुरी के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने ओवरटेक करते हुए मिनी बस को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कैंटर दूसरी साइड में चला गया। विपरीत साइड में सामने से पहासू से गौतमबुद्धनगर जा रही फार्च्यूनर कार कैंटर से टकरा गई। इसके बाद कैंटर एक अन्य कार व कुछ बाइकों को टक्कर मारते हुए पलट गया। मिनी बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी यात्री घायल हो गए। वहीं फार्च्यूनर कार में सवार पहासू क्षेत्र निवासी रिटायर्ड जवान मुकेश गुर्जर (52) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। एसपी व सीओ मौके पर पहुंचे और वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारू करवाया। सिराज/ईएमएस 21नवंबर25