अब तक धोनी के नाम है ये रिकार्ड गुवाहाटी (ईएमएस)। नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिली है। ऐसे में ऋषभ इस मैच में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम करेंगे। ऋषभ इसी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट में कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। गुवाहाटी में कप्तानी करते ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वह भारत के 38वें टेस्ट कप्तान बनेंगे। धोनी ने 60 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 40.63 के औसत से 3454 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर उनके नाम टेस्ट में 24 अर्धशतक और 5 शतक है हालांकि अनुभीव बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी भारत के लिए कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं पर उन्होंने कभी भी टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उन्होंने एकदिवसीय में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए कुछ मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका तेंबा बावुमा की कप्तानी में अभी तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है। बावुमा ने अब तक 11 टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है जिसमें से 10 में उनकी टीम जीती है और एक मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में देखना होगा कि क्या बावुमा का विजय अभियान ऋषभ रोक पाते हैं या नहीं। गिरजा/ईएमएस 21 नवंबर 2025