उदयपुर,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर यानी ट्रंम्प के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार रात उदयपुर पहुंचे। यहां उदयपुर में 23 नवंबर को होने वाली रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे उदयपुर पहुंचे हैं। वे अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग में शामिल होंगे। उदयपुर में इन दिनों अमेरिकी बिजनेसमैन की बेटी की शादी को लेकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा है। इस शादी को अटेंड करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ पहुंचे हुए हैं। शादी के एक फंक्शन में वो बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर नाचते हुए नजर आए। उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग होगी। नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शादी के कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेंगे। ताज लेक पैलेस में शुक्रवार को हल्दी की रस्म हुई। सिटी पैलेस में बॉलीवुड स्टार ने परफॉर्मेंस दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन समेत कई स्टार्स ने भी परफॉर्म किया।डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने स्टेज पर टॉक-शो भी होस्ट किय। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन से मजेदार सवाल किए। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने भी उदयपुर में हो रही रॉयल वेडिंग के फंक्शन में परफॉर्मेंस दी। उन्होंने लाल परी सहित कई पॉपुलर बॉलीवुड गानों पर डांस किया। उदयपुर में 23 नवंबर को होने वाली अमेरिकी बिजनेसमैन की बेटी की शादी है। बीते दो दिन से शादी के फंक्शंस हो रहे हैं। इनमें कई बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचे हैं। शुक्रवार को एक्टर वरूण धवन ने कई सॉन्ग पर परफॉर्म किया। उन्हें गेस्ट को झूमने पर मजबूर कर दिया। वीरेंद्र/ईएमएस/22नवंबर2025