क्षेत्रीय
22-Nov-2025
...


गुना (ईएमएस)| जिले के विजयपुर स्थित गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गैल) के प्लांट की पार्किंग में शनिवार सुबह एक गैस टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि जिस टैंकर में आग लगी थी, वह पूरी तरह से खाली था, जिससे एक बड़ा और विनाशकारी हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गैल का विजयपुर प्लांट गैस सप्लाई का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, और इस वजह से प्लांट की पार्किंग में बड़ी संख्या में गैस टैंकर खड़े रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पार्किंग में खड़े एक टैंकर में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों के भीतर, आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे पार्किंग एरिया में हडक़ंप मच गया। वहां मौजूद अन्य टैंकर चालकों और कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना प्लांट प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही, गैल की अपनी फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रबंधन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बड़ा हादसा टला प्रारंभिक जाँच में आग लगने का कारण टैंकर के अगले हिस्से से निकली चिंगारी को माना जा रहा है, जिसने देखते ही देखते पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। विजयपुर थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्किंग क्षेत्र में खड़े एक टैंकर में आग लगी थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर बुझा दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैंकर खाली होने के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यदि टैंकर गैस से भरा होता, तो यह एक अत्यंत गंभीर और बड़ा हादसा साबित हो सकता था। प्लांट प्रबंधन ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है कि पार्किंग में खड़े टैंकर में अचानक आग कैसे लगी। इस घटना ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था और टैंकरों की नियमित जाँच को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं, जिन पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। - सीताराम नाटानी