क्षेत्रीय
22-Nov-2025
...


- जमीन पर गिराकर लातो से मारा, बचाने आये साथी को भी पीटा भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बागसेवनिया क्षेत्र में एक प्रधान आरक्षक (हवलदार) द्वारा स्कूटर के सर्विस सेंटर के बाहर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने मारपीट करते हुए उसे जमीन पर गिराकर लातें मारीं। इस दौरान उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मियो ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार सचिन कुमार कुशवाह नारायण नगर में स्थित सर्विस सेंटर में सर्विस एडवाइजर का काम करते हैं। शनिवार शाम को करीब सवा चार बजे वर्दी में एक पुलिसकर्मी वहॉ आया उसने अपना परिचय राम अवतार धाकड़ के रूप में देते हुए खुद को बैरागढ़ थाने में पदस्थ होना बताया। इसके बाद उसने स्कूटर का ब्रेक लिवर फौरन ही बदलने को कहा। सचिन ने उन्हें लिवर की कीमत ढाई सौ रुपए देने के लिये कहा। पुलिसकर्मी ने पैसा देने से इंकार करते हुए इंश्योरेंस से काम कराने की बात कही। उसकी बात पर सचिन ने उसे बताया की इंश्योरेंस से काम कराने के लिए उसे गाड़ी को सर्विस सेंटर पर छोड़ना होगा और इंश्योरेंस की प्रक्रिया होने और क्लेम सेटल होने में करीब सात दिन लग सकते है। लेकिन पुलिसकर्मी उसी समय काम कराने की बात पर अड़ा था। प्रक्रिया सुनते ही पुलिसकर्मी गुस्सा हो गया और उसने गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। सचिन ने उसका विरोध किया तब पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इस दौरान सचिन को बचाने आये उनके साथी जीवन से भी मारपीट की गई। अन्य कर्मचारियों के बीच में आकर विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने सचिन को शोरूम के बाहर लाकर जमीन पर गिराकर मारपीट की। बाद में पुलिसकर्मी धाकड़ ने सचिन को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक बागसेवनिया थाना पुलिस ने ऐसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। जुनेद / 22 नवंबर