क्षेत्रीय
22-Nov-2025
...


भोपाल (ईएमएस) । अपराधों की रोकथाम एवं शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें एडिशनल कमिश्नर श्री अवधेश गोस्वामी, एडिशनल कमिश्नर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी तथा समस्त थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने सर्वप्रथम चारों जोन के थानावार अपराधों का ग्राफ, पेंडिंग अपराध, महिला संबंधी अपराध, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी तामीली, निगरानी/गुंडा फाइल, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन शिकायत का उत्कृष्ट निवारण हेतु थाना खजूरी सड़क, मंगलवारा, बैरागढ़, अशोका गार्डन के थाना प्रभारियों की सराहना कीl उपरांत पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने निर्देशित किया कि शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी शाम के समय गणना उपरांत अपने क्षेत्र मे नियमित रूप से पैदल पेट्रोलिंग करें, विजिबिलिटी बढ़ाए व असामाजिक तत्वों पर नजर रखे। ताकि गुंडे बदमाशों में डर बना रहे तथा आमजन में विश्वास बना रहे। सभी थाना प्रभारी अपने मोबाइल फोन हमेशा चालू रखें तथा सभी बीट में सार्वजनिक स्थलों के ACP का शासकीय नंबर, थाना प्रभारी का नंबर, बीट प्रभारी का नंबर तथा थाना का अनिवार्य रुप से लिखवायेl क्षेत्र के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशे के विरुद्ध निरंतर जागरूकता अभियान चलाएं, साथ ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न स्कूल तथा बस्तियों की महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कर उन्हें जागरूक करें तथा पुलिस के इमर्जेंसी नंबर साझा करें l आगामी एक हफ्ते तक विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज करने वाली तथा मोडिफाइड साइलेंसर बाइक चलाने वालों के खिलाफ़ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कोर्ट की कार्यवाही करें साथ ही मोडिफाइड करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें l मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं रोकने हेतु जिन क्षेत्रों में वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं ज्यादा हो रही है, ऐसे स्थान चिन्हित कर पैदल पेट्रोलिंग, चेकिंग बढ़ाए। संदिग्धों से पूछताछ करें। हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशों को प्रति सप्ताह थाना बुलाकर पूछताछ करें। आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले। ज्यादा अपराध वाले आरोपियों का जिला बदर पेश करें। माईनर एक्ट, आबकारी एक्ट की कार्यवाही करे, अभियान चलाकर स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी तथा फरार, इनामी आरोपियों की धरपकड़ कर पेंडिंग अपराधों का निराकरण करें, साथ ही महिला संबंधी अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करें। शहर के सभी बैंकों, ATM में नियमित चेकिंग कर सुरक्षा संबंधी मानकों की जानकारी लें, सुरक्षा गॉर्ड को चेक करें, साथ ही शॉपिंग माल, काम्प्लेक्स इत्यादि स्थानो पर चेकिंग करे, व्यापरियों से चर्चा कर CCTV केमरे लगाने का सुझाव दें उन्हें जागरुक करे। जुनेद/22नवंबर2025